दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खजूरी खासः DTC बस की टक्कर में स्कूटी सवार महिला की मौत, दो मासूम बच्चा और पति घायल - दिल्ली बस दुर्घटना

उत्तरी पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को डीटीसी बस की टक्कर में एक स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए. इसमें महिला का पति और उसके दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 9:21 AM IST

नई दिल्लीः उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के खजूरी फ्लाईओवर पर मंगलवार को पति और बच्चों के साथ स्कूटी से जा रही 30 वर्षीय महिला की डीटीसी बस की टक्कर में मौत हो गई. घटना में महिला का पति और उसके बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है. घायलों को जगप्रवेश अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद राहगीरों ने बस चालक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया. न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 30 वर्षीय दीपा के तौर पर हुई है. वह दिल्ली से लगे गाजियाबाद की रहने वाली थी.

दीपा अपने पति विक्रम, 2 साल और 10 माह के दो बच्चे के साथ स्कूटी से किसी काम से जा रही थी. स्कूटी महिला का पति विक्रम चला रहा था. दीपा अपने दोनों बच्चों को पकड़ कर पीछे बैठी हुई थी. इसी दौरान खजूरी फ्लाईओवर पर पीछे से आ रही डीटीसी बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में दीपा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति और बच्चे घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंः पांडव नगर: एनएच 9 पर सड़क हादसे में दूतावास कर्मचारी की मौत

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शास्त्री पार्क के जगप्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया. डीसीपी ने बताया कि हादसे के बाद राहगीरों ने बस चालक कुंवर पाल सिंह को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने लोगों के चंगुल से उसे छुड़ाया और उसे हिरासत में ले लिया गया.

ये भी पढ़ेंः कालिंदी कुंज इलाके में ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details