नई दिल्लीः उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के खजूरी फ्लाईओवर पर मंगलवार को पति और बच्चों के साथ स्कूटी से जा रही 30 वर्षीय महिला की डीटीसी बस की टक्कर में मौत हो गई. घटना में महिला का पति और उसके बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है. घायलों को जगप्रवेश अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद राहगीरों ने बस चालक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया. न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 30 वर्षीय दीपा के तौर पर हुई है. वह दिल्ली से लगे गाजियाबाद की रहने वाली थी.
दीपा अपने पति विक्रम, 2 साल और 10 माह के दो बच्चे के साथ स्कूटी से किसी काम से जा रही थी. स्कूटी महिला का पति विक्रम चला रहा था. दीपा अपने दोनों बच्चों को पकड़ कर पीछे बैठी हुई थी. इसी दौरान खजूरी फ्लाईओवर पर पीछे से आ रही डीटीसी बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में दीपा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति और बच्चे घायल हो गए.