नई दिल्ली:शाहदरा थाने के अंतर्गत कारोबारी को घर के सामने ही गनपॉइंट पर लूट लिया. दो बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाश स्कूटर और लैपटॉप वाला बैग लेकर फरार हो गए. शाहदरा थाना पुलिस ने लूट और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चार बदमाशों में से तीन ने अपने चेहरे ढके थे, जबकि एक नहीं ढक रखा था.
दिनदहाड़े पिस्टल दिखा लूटा
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित प्रतीक अग्रवाल परिवार के साथ ईस्ट गोरखपार्क में रहते हैं. ब्रह्मपुरी इलाके में उनकी दुकान है. वो सोमवार शाम करीब 7:20 बजे स्कूटर से कंधे पर बैग टांगकर घर लौटे. करीब 7ः35 बजे घर के आगे स्कूटर खड़ा किया तो दो काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए. दोनों बाइकों के पीछे बैठे बदमाश उतरे. इसके बाद एक ने पहले पिस्टल दिखाई, तो स्कूटर छीन लिया और दूसरे ने गनपॉइंट पर लेकर कंधे से बैग उतार लिया.