नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले चौहान बांगर वार्ड में मौजूद खड्डे वाले स्कूल का हराभरा पार्क आजकल अनदेखी की वजह से खराब हो रहा है. पूर्व निगम पार्षद एवं विधायक प्रतिनिधि आसमा रहमान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस वार्ड में पहले ही जगह की कमी की वजह से ज्यादा कुछ नहीं बना पाए ,उन्होंने बड़ी मुश्किल और मशक्कत के बाद निगम के हिंदी और उर्दू मीडियम स्कूलों में पार्कों को खूबसूरत बनवाया था.
इसके साथ ही और भी कई काम स्कूल की बेहतरी के लिए किए गए थे. उन्होंने अपने हाथों से खड्डे वाले स्कूल के पार्क को हराभरा बनाया था, खुद ही वह इसकी निगरानी करने के साथ-साथ यहां पानी भी डालती थी, पार्क की खूबसूरती और हरियाली का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां बच्चे खुशनुमा माहौल में समय गुजारते थे. महज दो महीने ने भीतर ही मौजूदा निगम पार्षद चौधरी जुबैर की अनदेखी की वजह से यह पार्क बदहाल हो गया है.
ये भी पढ़ें:-सैदुलाजाब में बने सुभाष पार्क की हालत बदहाल
हालात यह है कि कभी हराभरा दिखाई देने वाला यह पार्क पानी न डलने और निगरानी नहीं किए जाने की वजह से पूरी तरह से बेकार हो गया, घास पूरी तरह से जल गई है और हद तो यह है कि स्कूल की दोनों मोटर भी काफी दिनों से खराब पड़ी हैं. उन्होंने मौजूदा पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पार्षद चुनाव के समय तो बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे, लेकिन काम के समय वह इलाके को देखना भी गवारा नहीं कर रहे. पार्षद की अनदेखी की वजह से ही आज यहां का पार्क पूरी तरह से खराब हो गया है.
ये भी पढ़ें:-कोरोना संकट: बच्चों-बूढ़ों से गुलजार रहने वाले पार्क हुए सूनसान