दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीलमपुर: सर्वोदय स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन, 'नई सुबह' पत्रिका का हुआ विमोचन - magazine

सीलमपुर के जाफराबाद स्थित दिल्ली सरकार के सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में जहां स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से लबरेज सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वहीं इस मौके पर अतिथियों द्वारा स्कूल की वार्षिक पुस्तिका नई सुबह का भी विमोचन किया गया.

Sarvodaya School
सर्वोदय स्कूल का वार्षिकोत्सव

By

Published : Jan 23, 2020, 12:02 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल में शिक्षा और खेलकूद जैसी दूसरी गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी मैडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जहां स्कूली बच्चों ने अपने ही अंदाज में देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया.

सर्वोदय स्कूल का वार्षिकोत्सव

देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम
स्कूल के उप प्रधानाचार्य गणपत लाल और आस मोहम्मद, इतिहास प्रवक्ता नईम अहमद के कुशल नेतृत्व में सर्वोदय स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने पूरी लगन और मेहनत से अपने अपने स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये.

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीडी जोन एस. के. शर्मा उपस्थित रहे .जबकि विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, एसएमसी के सदस्य तथा मेंटॉर संजीव तायल मुख्य रूप से उपस्थित रहे. वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने बहुत ही शानदार गीत, ग़ज़ल, नाटक तथा देहभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग नृत्य के कार्यक्रम भी पेश किए. कार्यक्रम के अंत में पढ़ाई, लिखाई तथा NCC में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षकों को भी पुरुस्कृत किया गया.

वार्षिक पुस्तिका का हुआ विमोचन
स्कूल के सालाना जलसे में स्कूल के टीचरों और बच्चों के हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में लिखे गए लेखों को प्रकाशित किया गया. कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने स्कूल की वार्षिक पुस्तिका नई सुबह का भी विमोचन किया.

स्कूल प्रांगण में लगाई गई थी फ़ोटो प्रदर्शनी
स्कूल में सालभर होने वाले कार्यक्रमों की झलकियां चित्रों के ज़रिए एक प्रदर्शनी के रूप में स्कूल प्रांगण में प्रदर्शित की गई थी. स्कूल के प्रवेश द्वार पर लगे स्कूली बच्चों द्वारा बनाये गए ISRO के रॉकेट मॉडल ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकृषित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details