दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी के रोड शो में पहुंची सपना चौधरी, सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ी - manoj tiwari

उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन से पहले उन्होंने रोड शो कर अपनी जीत का दावा ठोका.इस दौरान डांसर सपना चौधरी उनके साथ थी.

मनोज तिवारी के रोड शो में पहुंची सपना चौधरी, सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ी

By

Published : Apr 22, 2019, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन से पहले उन्होंने रोड शो कर अपनी जीत का दावा ठोका. मनोज तिवारी के साथ रोड शो में उनका साथ दिया हरियाणा की मशहूर डांसर सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी ने. इस दौरान सपना के साथ सेल्फी खींचने के लिए होड़ दिखी. सपना ने फैन्स को ऑटोग्राफ भी दिया.

मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. जिला कार्यालय से हज़ारों समर्थकों के साथ उन्होंने रोड शो किया, जिसमें हरियाणवी डांसर, सपना चौधरी, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा के साथ अनेक नेता मौजूद रहे.

भीषण गर्मी में हजारों समर्थक मनोज तिवारी के साथ उनके रोड शो में मौजूद थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से मनोज तिवारी का स्वागत किया तो कहीं ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ता झूमते दिखे.

मनोज तिवारी के रोड शो में पहुंची सपना चौधरी, सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ी

सपना की एक झलक के लिए उमड़ी भीड़
सपना चौधरी को देखने के लिए युवाओं में काफी उत्साह नजर आया साथ ही सपना चौधरी ने युवाओं को ऑटोग्राफ दे कर उनका उत्साह बरकरार रखा. सेल्फी लेने क लिए कुछ युवक ट्रक पर चढ़ गए जिस पर सपना चौधरी सवार थी.

हालांकि, रोड शो की वजह से सड़कों पर जाम लग गया. जिससे आम जनता को काफी परेशानियां हुई. नामांकन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जिला अधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर भारी सुरक्षा बल के साथ बैरिकेटिंग लगा रखी थी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली पर मुकाबला
उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट पर मनोज तिवारी को कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित और आम आदमी प्रत्याशी दिलीप पांडे चुनौती दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details