नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा प्रभावित लोगों को ध्यान में रखते हुए संत निरंकारी मिशन की तरफ से बृजपुरी क्रॉसिंग के पास स्थित निरंकारी भवन पर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सांसद मनोज तिवारी ने भी शिरकत की और वहां आने वाले लोगों को लंगर का खाना दिया. उन्होंने खुद भी लंगर के प्रसाद का सेवन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मामला जाति धर्म से ऊपर उठकर सेवा भाव का है और इसमें हर किसी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
संत निरंकारी मिशन ने कराया हिंसा पीड़ितों के लिए लंगर शिविर मनोज तिवारी ने लोगों से किया आह्वान
हिंसाग्रस्त इलाकों का जायजा लेने पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने भी संत निरंकारी भवन का बाहर चल रहे लंगर कैंप में हिस्सा लिया और दूसरे लोगों से भी आह्वान किया कि इसी तरह लोग भी प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आएं. गौरतलब है कि विभिन्न इलाकों में हुई इस हिंसा में 48 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं जबकि 250 से ज्यादा लोगों का अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.
कोई राजनीति इसमें नहीं शामिल
इस मौके पर निरंकारी समाज के प्रमुख चौधरी ब्रह्मप्रकाश ने बताया हिंसा प्रभावितों का ध्यान रखते हुए ही लंगर सेवा शुरू की गई है. सद्गुरु माता सुदीक्षा जी के आशीर्वाद से निरंकारी मिशन की तरफ से यह सेवा की जा रही है. यह किसी जाति धर्म और न ही कोई राजनीति इसमें शामिल है.