नई दिल्लीः दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता संजय सिंह को राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद सर्टिफिकेट लेने के लिए राज्यसभा सचिवालय जाने की अनुमति दे दी. स्पेशल जज एमके नागपाल ने कहा कि सिंह 12 जनवरी को 2 बजे सर्टिफिकेट लेने जा सकते हैं. AAP नेता के वकील के मुताबिक, उनके खिलाफ कोई दूसरा प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है. इसलिए उनका निर्विरोध जीतना तय है. ऐसे में वह चुनाव जीतने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर से अपना सर्टिफिकेट लेने के लिए राज्यसभा सचिवालय जाएंगे.
कोर्ट ने संजय सिंह को 20 जनवरी तक की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. ED ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. इससे पहले राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 22 दिसंबर 2023 को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः AAP नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ी