नई दिल्ली: दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा में पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूर्वांचल के लोगों से जनसंवाद किया. ये जनसंवाद कई दिनों से दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी चला रही है. मनोज तिवारी ने जब पूर्वांचलियों के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को घेरा था तो उसका जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी जनसंवाद के जरिए से हर विधानसभा में पूर्वांचल के लोगों के बीच जा रही है और पूर्वांचल के लोगों से जनसंवाद के जरिए अपनी चुनावी तैयारी कर रही है.
बिजली के दामों को लेकर किए सवाल
जनसंवाद में सांसद संजय सिंह ने सवाल किया कि जो यूपी और बिहार के हमारे साथी हैं वो बताएं कि वहां पर बिजली के बिल का क्या रेट है. उसके बाद उन्होंने पूछा कि उनके मूल गांव यूपी या बिहार में पानी के बिल का क्या रेट है? अब अगर कोई बिहार या यूपी के बिजली के बिल की तुलना दिल्ली के बिजली के बिल से करेगा तो सस्ती मिलेगी क्योंकि दिल्ली सरकार बड़ी सब्सिडी दे रही है.
पूर्वांचल के लोगों से किया जनसंवाद
यही हालात पानी के बिल के हैं. इस तरह के मुद्दों पर आम आदमी पार्टी पूर्वांचल के लोगों को विश्वास दिला रही है कि वास्तव में जनता की हितैषी पार्टी कौन सी है. साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए छठ घाट और तीर्थ योजनाओं के जरिए भी बीजेपी को जवाब दे रही है.