नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से मुलाकात कर सफाई कर्मचारियों के हितों के विषय में गहन चर्चा की. जिसमें सफाई कर्मचारियों से जुड़े कई ऐसे मुद्दों पर चर्चा हुई, जो बेहद अहम है. कोरोना काल में शहीद हुए सफाई कर्मचारियों को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ की सम्मान राशि भी जल्द मिले इस विषय को लेकर भी बात की गई है.
जल्द मिले एक करोड़ की सम्मान राशि
सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने ईटीवी भारत से बात करते समय बताया कि कोरोना काल में जो भी सफाई कर्मचारी शहीद हुए हैं उनको लेकर मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से मुलाकात हुई है, उनको जल्द से जल्द दिल्ली सरकार द्वारा घोषित की गई एक करोड़ की सम्मान राशि मिले. जिसे लेकर राजेंद्र पाल गौतम ने साफ कर दिया कि 'आप' जल्द से जल्द दिवंगत हुए सफाई कर्मचारियों की फाइल जमा कराएं, ताकि समय से उन्हें मुआवजा दिया जा सके.
तीनों निगम कमिश्नर को लिखा पत्र
संजय गहलोत ने बताया कि सफाई कर्मचारी आयोग की तरफ से दिल्ली के तीनों निगमों के कमिश्नर को एक पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि अस्पताल और एनडीएमसी में भी कुछ सफाई कर्मचारियों की कोरोना पॉजिटिव होने से मौत हो गई है. वैसे भी हमने ऐसे सफाई कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा है. जो कोरोना काल में अपना कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हुए हैं. वहीं निगम कर्मचारियों की सैलरी को लेकर भी बात हुई है, कई ज़ोन में सफाई कर्मियों को समय से सैलरी नहीं दी जा रही है. जिसको लेकर भी मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मुद्दे को भी निपटाया जाएगा.