दिल्ली

delhi

कोई नकार नहीं सकता मानव जीवन में पौधों का महत्व: विधायक अब्दुल रहमान

By

Published : Jul 27, 2020, 2:04 AM IST

सीलमपुर विधानसभा में पौधारोपण अभियान के तहत स्थानीय विधायक ने पौधारोपण करते हुए लोगों से जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाने का आह्वान किया. साथ ही सीलमपुर विधानसभा के विभिन्न इलाकों में रविवार को सैनिटाइजेशन का काम भी किया गया.

seelampur assembly
सीलमपुर विधानसभा

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रविवार का दिन पूरी तरह से पर्यावरण के नाम रहा. सीलमपुर विधायक के नेतृत्व में जहां विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम किया गया, वहीं विधायक ने पौधारोपण अभियान के तहत शास्त्री पार्क इलाके में पौधारोपण भी किया गया. इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि इंसानी जीवन में पेड़ पौधों का जो मकाम है है शायद ही कोई ऐसा हो जो इस महत्व को झुठला सकता हो.

विधायक अब्दुल रहमान ने किया जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाने का आह्वान

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार 'पौधा लगाओ पर्यावरण बचाओ' पखवाड़ा मना रही है. जिसके तहत दिल्ली सरकार ने 31 मार्च 2021 तक पूरी दिल्ली में 31 लाख पौधे लगाने का लक्षय रखा है. पखवाड़े के अंतिम दिन रविवार को भी दिल्ली की सभी सत्तर विधानसभाओं में पौधारोपण अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में सीलमपुर विधानसभा में विधायक अब्दुल रहमान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गौतमपुरी इलाके में पौधारोपण किया. इस मौके पर सीलमपुर विधानसभा अध्यक्ष इमरान हसन, बब्बू मलिक, हाजी शानू,अख्तर सिद्दीकी, फहीम, अनिल जैन समेत बहुत जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे.

चलाया गया सेनिटाइजेशन अभियान

साथ ही विधायक अब्दुल रहमान ने चौहान बांगर इलाके में खुद खड़े होकर विभागीय कर्मचारियों के साथ मिलकर सेनिटाइजेशन अभियान भी चलाया. इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान ने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना काल चल रहा है ऐसे में खुद को बचाने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का बढ़ चढ़कर पालन करें. जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें. मास्क लगाए रखें साथ ही साफ सफाई के साथ सैनिटाइजेशन को भी समय समय पर करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details