नई दिल्ली/गाजियाबादःसाहिबाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील शर्मा (Sahibabad BJP MLA Sunil Sharma) ने माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों की सुविधा के लिए शालीमार एक्सप्रेस का विस्तार करने (Extension of Shalimar Express) या फिर अन्य कोई ट्रेन का कटरा तक संचालन करने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है. साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा के मुताबिक नई दिल्ली से जम्मू जाने वाली ट्रेन शालीमार एक्सप्रेस (14645) वाया गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अम्बाला, लुधियाना, पठानकोट होते हुए जम्मू तक का सफर तय करती है. यह ट्रेन माता वैष्णों देवी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए चलाई गई थी. पूर्व में कटरा में कोई भी स्टेशन संचालित न होने के कारण उपरोक्त ट्रेन का अंतिम स्टेशन जम्मू तवी है.
साहिबाबाद विधायक ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया. इसके उपरांत वर्तमान में दर्जनों ट्रेन नई दिल्ली से कटरा संचालित हो रही है, जो कि वाया पानीपत, अम्बाला होते हुए कटरा तक का सफर तय करती है. नई दिल्ली से गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर पर कोई भी ट्रेन वर्तमान में कटरा तक संचालित नहीं हो रही है. जिससे लाखों भक्तों को बड़ी ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर के श्रद्धालु जिन्हें माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जाना होता है. वह जम्मू से बस या कार द्वारा कटरा का सफर तय करते हैं या फिर नई दिल्ली से पानीपत रूट पर चलने वाली ट्रेन से कटरा तक सफर तय किया जा सकता है, जिस कारण लाखों भक्तों के पैसे एवं समय की बर्बादी हो रही है.