दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सबकी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने कड़कड़डूमा कोर्ट में बांटा मास्क और सैनिटाइजर - चैरिटेबल ट्रस्ट

सामाजिक सरोकार से जुड़े चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से करीब चार सौ वकील और कोर्ट आने वाले लोगों को यह स्पेशल किट बांटी गई.

sabki seva trust
sabki seva trust

By

Published : Aug 12, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 10:39 AM IST

नई दिल्ली: सामाजिक सरोकार से जुड़े चैरिटेबल ट्रस्ट 'सबकी सेवा' की तरफ से कोरोना के प्रति जागरूकता और मास्क सैनिटाइजर बांटने के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट प्रांगण में विशेष कैंप लगाया गया.

सबकी सेवा ट्रस्ट के प्रेसिडेंट ने सुनिए

ट्रस्ट की तरफ से करीब चार सौ वकील और कोर्ट आने वाले लोगों को यह स्पेशल किट बांटी गई. ट्रस्ट के प्रेजिडेंट अब्दुल वाहिद ने बताया कि ट्रस्ट पिछले काफी समय से सामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में अब न्यायालयों से जुड़े लोगों को महामारी से सचेत किया जा रहा है.

अब्दुल वाहिद

सबकी सेवा नाम से चल रहा यह चैरिटेबल ट्रस्ट समाज के हर वर्ग के लिए बढ़ चढ़कर काम करता चला आ रहा है. ट्रस्ट के प्रेजिडेंट अब्दुल वाहिद ने बताया कि महामारी कोरोना की वजह से आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लोग परेशान हैं.

महामारी पर अंकुश लगाने को लॉकडाउन ने समाज के हर वर्ग की कमर तोड़कर रख दी है. जिस तेजी से देश में कोरोना से जुड़े मामले बढ़ रहे हैं उसने हर किसी को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति सचेत कर दिया है.


ट्रस्ट की तरफ से वकीलों और उनसे जुड़े लोगों के लिए खास कैंप लगाया गया. जिसमें मास्क, सैनिटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन वाली किट वितरित की गई. ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों ने वहां आने वाले वकीलों और दूसरे लोगों को महामारी कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.

लोगों को बताया गया कि कैसे दो गज की दूरी जिंदगी के लिए जरूरी है. इस दौरान लोगों से आह्वान किया गया कि घरों से बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही बाहर निकलें और सदैव मास्क पहनकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को नजरअंदाज न करें.

Last Updated : Aug 12, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details