नई दिल्ली : सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती धूमधाम से मनाई गई. शाहदरा जिले की तरफ से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें शाहदरा जिला मजिस्ट्रेट प्रांजल पाटिल के साथ शाहदरा नॉर्थ जोन उपायुक्त अमित कुमार शर्मा एवं स्थानीय विधायक जितेंद्र महाजन शामिल हुए. इस दौरान जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में लोगों को जागरूक किया.
सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगन के बाद इस दौड़ को प्रारंभ किया गया, जिसमें जिला अधिकारी महोदय के साथ सभी लोगों ने हिस्सा लिया. यह दौड़ कॉलेज परिसर के बाहर होती हुई वापस कॉलेज कैंपस में समाप्त हुआ.
जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में युवाओं को बताया और सभी से आग्रह किया कि हम सभी को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने आप को मजबूत बनाने की जरूरत है. लोगों को नशे से दूर रहने के लिए संदेश भी दिया. वहीं विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि देश के सबसे पहले उपप्रधानमंत्री के तौर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता में बांधने का काम किया था. हम सभी को उन्हीं के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में बदलाव करना चाहिए और एक सच्चाई और ईमानदारी के पथ पर चलना चाहिए.
रोहिणी में स्वच्छता का संदेश
एमसीडी के रोहिणी निगम जोन द्वारा लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति सहभागिता की शपथ दिलाई. रोहिणी एमसीडी जोन के असिस्टेंट कमिश्नर अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि आज समस्त भारतवर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा है. इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, इसलिए राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने के लिए रोहिणी निगम जोन द्वारा रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. रन फॉर यूनिटी के माध्यम से हमने प्रयास किया है कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि स्वच्छ भारत अभियान में सभी का सामान अधिकार हो, क्योंकि देश को स्वच्छ बनाने सबकी भूमिका जरूरी है.