नई दिल्ली:आरएसएस की अनुषांगिक संस्था सेवा भारती कोरोना वायरस के कारण जारी लाॅकडाउन के चलते परेशान लोगों की मदद 28 मार्च से लगातार कर रही है. सेवा भारती लोगों को खाना और राशन बांट रही है. इसके अलावा फोन पर लोग उन्हें सामान का ऑर्डर दे रहे है, जिसे वे टाइम से उन तक पहुंचा रहे हैं.
सेवा भारती संस्था जरूरतमंदों तक पहुंचा रही सामान फोन करने पर मिल रहा सामान
लॉकडाउन के बीच किशनगढ़ गांव, बेर सराय और छतरपुर में नॉर्थ ईस्ट के लोगों की मदद लगातार सेवा भारती संस्था कर रही है. संस्था ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों के ऑर्डर लेना शुरू किया. इसके तहत लोग अपने घरों के सामान का ऑर्डर दे रहे है और महज 5-6 घंटे में उन तक संस्था का कार्यकर्ता सामान पहुंचा देता है.
नॉर्थ ईस्ट के लोगों को जब अपने जरूरत का सामान मिलता है तो उनके चेहरे पर खुशी साफ झलकती है और सभी ने दिल से सेवा भारती संस्था का शुक्रिया अदा किया.
आरएसएस की सेवा भारती देश के हर कोने मे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं. सेवा भारती ने एक कंट्रोल रूम बनाया है. उसके लिए एक ऐप और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आपको ऐप या हेल्पलाइन नंबर के जरिये अपनी जरूरत के सामान का ऑर्डर करना है और सेवा भारती के कार्यकर्त्ता 5-6 घंटे के अंदर ही आपके घर के आसपास समान लेकर पहुंच जाएंगे और ये सेवा एक दम फ्री है.