नई दिल्ली:शाहदरा जिले की गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर एक स्कूटी सवार युवक को रोका और उस पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. युवक को घायल कर अज्ञात हमलावर 6 लाख रुपए की रकम लूट कर फरार हो गए. घायल युवक को पटपड़गंज मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हमलावरों ने युवक को चाकू से गोदा चाकू से किया वार
जानकारी के मुताबिक गीता कॉलोनी में स्कूटी सवार विकास तनेजा जोकि चांदनी चौक में अपने रिश्तेदार भाई के यहां सेल परचेज के शोरूम पर काम करता है. देर शाम विकास तनेजा स्कूटी पर सवार होकर अपने घर के लिए निकला विकास के बैग में 8 लाख रुपए थे.
जैसे ही विकास तनेजा गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर पहुंच स्कूटी पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया. इसके बाद बैग छिनने लगे. जब विकास ने विरोध किया तो उस पर चाकुओं से हमला बोल दिया और बैग छीन कर फरार हो गए.
भागते समय 2 लाख मौके पर गिरे
वारदात को अंजाम देकर भाग रहे लूटेरों से 2 लाख रुपए वहीं गिर गए. लेकिन 6 लाख रुपए लेकर बदमाश फरार हो गए. वहीं बुरी तरह घायल विकाश को खून से लथपथ हालात में मैक्स पटपड़गंज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. लेकिन वारदात के बाद पुलिस पर भी कई सवाल खड़े होते हैं. क्योंकि अनलॉक 0.3 में वारदातें बढ़ती जा रही है और कहीं ना कहीं अपराधियों के सामने पुलिस लॉक नजर आती है.