नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में थोड़ी बरसात के चलते पीडब्ल्यूडी और एमसीडी को दावों की पोल खुल गई है. कॉलोनियों में बरसात के पानी की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई. जिसकी वजह से लोगों का सड़कों पर चलना दुश्वार हो गयो है. स्थानीय निवासियों ने एमसीडी और पीडब्ल्यूडी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.
करावल नगर में सड़कें हुई जलमग्न सफाई व्यवस्था को लेकर एमसीडी जिम्मेदार
सफाई ना होने की वजह से एमसीडी के अंदर आने वाली नालियां जलमग्न हो गई हैं. दरअसल उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में जरा सी बारिश में यह सड़कें जलमग्न हो गई. ट्रैफिक तो दूर पैदल चलने वाले लोगों के लिए इन सड़कों पर चलना भी दुश्वार हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना था कि एमसीडी नालियों की सफाई नहीं करते जिसकी वजह से नालियों रुक गई है और नालियों का सारा पानी मेन सड़क पर आ गया है.
वहीं लोगों का यह भी कहना था कि पीडब्ल्यूडी बड़े नालों की सफाई नहीं कर रहा, जिसकी वजह से बरसात का सारा पानी कॉलोनी से आकर मेन सड़क पर आ गया है. स्थानीय लोगों का यह भी कहना था कि थोड़ी ही बारिश हुई है यदि कई दिन बारिश हो गई तो घरों से निकलना दुश्वार हो जाएगा. एमसीडी और पीडब्ल्यूडी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि सड़कों के हालात ठीक हो सके