दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शीला दीक्षित के समर्थन में प्रियंका गांधी का बड़ा रोड शो, देखें Video - BJP

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा इलाके से कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक विशाल रोड शो निकाला.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का दिल्ली में रोड शो

By

Published : May 8, 2019, 5:50 PM IST

Updated : May 8, 2019, 5:58 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो किया. इस रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्तओं में जमकर उत्साह देखने को मिला.

रोड शो कर प्रियंका गांधी ने मांगा वोट

रोड शो में उमड़ी भीड़

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा इलाके से प्रियंका गांधी ने एक विशाल रोड शो निकाला. प्रियंका गांधी का यह रोड शो शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल के पास शुरू हुआ और ब्रहमपुरी मैन रोड पर पहुंच गया. हजारों कांग्रेसी समर्थक हाथों में फूल मालाएं और गुलाब की पत्तियां लिए हुए थे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो

रोड शो के दौरान प्रियंका अपनी गाड़ी की छत पर बैठकर जनसमूह का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं, वह लगातार अपने हाथ हिलाकर मुस्कराकर लोगों का अभिवादन कर रहीं थीं.

बता दें कि दिल्ली की प्रियंका गांधी का यह पहला रोड शो है. इस रोड शो के जरिए प्रियंका ने शीला दीक्षित के लिए वोट मांगा. यहां पर शीला दीक्षित का मुकाबला आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे और भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी से है.

Last Updated : May 8, 2019, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details