नई दिल्ली: किसी भी क्षेत्र में अगर कोई विकास कार्य शुरू होता है, तो लोगों के बीच अक्सर खुशी का माहौल देखने को मिलता है. मगर उत्तर पूर्वी दिल्ली की गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र के सबोली इलाके के निवासियों के लिए सड़क का पुन:निर्माण कार्य ही सिरदर्द बन गया है. यहां सड़क पुन:निर्माण से फैली गंदगी की वजह से लोगों को रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सुस्त रफ्तार से चल रहा सड़क पुन:निर्माण कार्य गोकुलपुरी विधानसभा में पिछले कुछ दिनों से सड़कों का पुन:निर्माण कार्य तो चल रहा है. लेकिन लोगों का कहना है कि शुरुआती दौर में जो काम काफी तेजी से शुरू हुआ था. वही अब विकास कार्य कछुआ गति से भी धीमा चल रहा है.
अभी तक अधूरी पड़ी हैं नालियां
इलाके में सड़क पुन:निर्माण से फैली गंदगी की वजह से लोगों को नारकीय और असुरक्षित वातावरण में रहना पड़ रहा है. वर्तमान समय में यहां ऐसी स्थिति है कि ना तो नालियों की दीवार ठीक से बनाई गई है. ना ही उन्हें ढकने का कोई काम हुआ है. कार्य धीमे चलने की वजह से लोग इससे परेशान हो रहे हैं.
'बेहद सुस्त है विकास कार्य की रफ्तार'
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में एक महीने पहले शुरू हुए सड़क बनाने के काम को देख उनमें खुशी का माहौल था. उस दौरान तकरीबन एक सप्ताह तक सड़क का निर्माण कार्य काफी तेजी से चला. लेकिन अब इसकी रफ्तार इतनी धीमी है. लोगों को कार्यों के जल्द पूरे होने की संभावना भी नहीं नजर आ रही है.