दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिव्यांगों के लिए कार्यक्रम आयोजित, RCWA की अध्यक्ष ज्योतिका ने बढ़ाया हौसला - wazirabad disability promotion program

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद रोड स्थित आरएएफ 103 बटालियन में दिव्यांग बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां आरएएफ RCWA की अध्यक्ष ज्योतिका जोहरी ने दिव्यांगों को प्रोत्साहित किया.

rcwa president jyothika encouraged divyang in events
वजीराबाद दिव्यांग प्रोत्साहन कार्यक्रम

By

Published : Nov 1, 2020, 9:46 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद रोड स्थित आरएएफ 103 बटालियन में दिव्यांग प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आरएएफ क्षेत्रीय परिवार कल्याण संगठन की अध्यक्ष ज्योतिका जोहरी ने दिव्यांग आगंतुकों को प्रोत्साहित किया और उनको अधिकारों के बारे में जागरूक भी किया.

दिव्यांग प्रोत्साहन कार्यक्रम.

कार्यक्रम आरएएफ 103 बटालियन और भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के सहयोग से किया गया. इस कार्यक्रम में 15 दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन के लिए उनका मार्गदर्शन किया गया. संगठन की अध्यक्ष ज्योतिका जोहरी ने कार्यक्रम में आए बच्चों को कंबल और पानी की बोतल वितरण की. RCWA की अध्यक्ष ज्योतिका जोहरी ने कार्यक्रम में आए सभी दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिया.

ज्योतिका जोहरी ने कहा कि इंसान की शक्ति उसकी आत्मा में निहित होती है और आत्मा कभी विकलांग नहीं होती है. जो लोग दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाते हैं वह लोग खुद अपनी नजरों में दिव्यांग होते हैं. हमें दिव्यांग लोगों का सहारा बनना चाहिए और उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details