नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज अपने विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में मंत्री ने पेंशन से संबंधित मुद्दों को लेकर चर्चा की. आम चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से लगभग सभी सरकारी कामों को रोक दिया गया था. चुनावों के दौरान ज्यादातर अधिकारी चुनावी ड्यूटी में थे, जिसका असर सरकार के कामकाज पर भी पड़ा था. इस दौरान वो पेंशन भी बाधित हुई जो सरकार की तरफ से वृद्ध और विकलांगों को दी जाती है.
बाधित पेंशन को पुनः बहाल करने का आदेश