नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सीमापुरी विधानसभा से प्रत्याशी राजेंद्र पाल गौतम ने शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के लिए जो विकास कार्य किये हैं. उन्हें आगे बढ़ाने का काम आगे किया जाएगा.
राजेंद्र पाल गौतम ने भरा नामांकन AAP उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली की जनता के लिए जो कुछ किया है वह कोई भी सरकार नहीं कर सकती.
'लोगों का धन्यवाद'
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि सबसे पहले मैं दिल्ली की जनता और सीमापुरी विधानसभा के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने एक नई पार्टी होने के बावजूद नए लोगों पर विश्वास किया और भारी बहुमत देकर सरकार में लाए.
'AAP ने लोगों को आगे बढ़ने का अवसर दिया'
उन्होंने कहा कि जो काम आम आदमी पार्टी ने पिछले 5 सालों में किये हैं. उन्होंने पार्टी को एक नई ऊर्जा दी है. जिसकी वजह से ही दिल्ली की जनता को क्वालिटी एजुकेशन, क्वालिटी हेल्थ की सर्विस दी गई. पूरी दिल्ली में सीसीटीवी लगवाए गए. गलियों का काम किया गया. बिजली पानी फ्री दी गई. महिलाओं को बस में फ्री सफर कराया गया. कहा जा सकता है कि 'आप' ने लोगों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है.
बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना
उनका कहना है कि आज गरीब वर्ग के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए, आठ लाख रुपये तक फ्री ट्यूशन करने की व्यवस्था दिल्ली सरकार कर रही है. यही वजह है कि आज आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने इतना ऑयर दिया कि बीजेपी-कांग्रेस को अपने उम्मीदवार तक एनाउंस करने में दिक्कत आ रही है.