नई दिल्ली: पिछले पांच साल से दिल्ली वालों की सेवा में लगे सीएम केजरीवाल इनदिनों टाउन हॉल के जरिये AAP का रिपोर्ट कार्ड लेकर जन संवाद कर रहे हैं. जन संवाद कार्यक्रम के जरिए वे जनता से बातचीत कर रहे हैं और उनका फीडबैक ले रहे हैं.
दिल्ली सरकार का रिपोर्ट कार्ड देख खुश हुई जनता जन संवाद में सीएम केजरीवाल को सुनने पहुंची जनता ने भी उन्हें भरपूर स्नेह दिया. कार्यक्रम से बाहर निकले लोगों ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार सौ में से सौ नबरों से पास हो गई है.
'चुनाव से पहले सिर्फ वादे करने आते हैं नेता'
लोगों का कहना था कि उन्होंने ऐसा पहला मुख्यमंत्री देखा है जो जनता से अपनी सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड लेने आया है. अबतक उन्होंने सिर्फ नेताओं को चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करने आते ही सुना था.
'केजरीवाल को फिर से सीएम देखना चाहते हैं लोग'
काफी लोगों से बातचीत की ज्यादातर महिलाओं का भी यही कहना था कि सीएम केजरीवाल ने आम जन के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी कई अहम काम किये हैं. चाहे बसों में फ्री सफर हो या फिर मार्शल की तैनाती या फिर सीसीटीवी कैमरों को लगाए जाने का काम, दिल्ली सरकार ने जन सरोकार से जुड़े कामों को ही अंजाम दिया है.