दिल्ली के सीलमपुर हिंसा मामले में 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस सीलमपुर के कई इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.
LIVE: सीलमपुर हिंसा मामले में 6 अरेस्ट, नॉर्थ ईस्ट जिले में धारा 144 लागू - CAA
10:52 December 18
धारा 144 लागू
09:49 December 18
सीलमपुर-जाफराबाद मामले में FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने कल हुए सीलमपुर और जाफराबाद हिंसा मामले में 2 FIR दर्ज की हैं. ये FIR सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और दंगे फैलाने की धाराओं में दर्ज की गई है. 5 लोगों को हिरासत में लिया या है.
09:43 December 18
चले थे 72 आंसू गैस के गोल
जामिया इलाके में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने दर्ज की FIR. पुलिस के मुताबिक हिंसा में 72 आंसू गैस के गोले दागे गए. पुलिस ने अपने FIR में ये भी लिखा है कि कैंपस के अंदर कुछ ही पुलिस घुसी थी, जोकि अंदर घुसे उपद्रवियों को निकालने के लिए गई थी.
09:08 December 18
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किया रूट डायवर्जन
प्रदर्शन के मद्देनजर मथुरा रोड से कालिंदी कुंज जाने वाली सड़क 13ए बंद
19:04 December 17
सभी मेट्रो स्टेशन फिर चालू
दिल्ली मेट्रो ने नागरिकता अधिनियम के विरोध को देखते हुए सीलमपुर और उसके आस पास के इलाकों के मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था. अब सभी मेट्रो स्टेशनों को वापस खोल दिया गया है. ये जानकारी DMRC ने ट्वीट कर दी.
17:44 December 17
सीलमपुर विरोध प्रदर्शन पर बोली दिल्ली पुलिस
सीलमपुर में हिंसक विरोध प्रदर्शन पर एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीना ने कहा है कि ये प्रदर्शन किसी ने कॉल नहीं किया था. अचानक 50 लोग इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करने लगे. कुछ देर बाद जाफराबाद इलाके के भी कुछ लोग शामिल हुए और प्रदर्शन हिंसक हो गया.
17:23 December 17
CAA के विरोध में जामा मस्जिद पर जन सैलाब
एक तरफ सीलमपुर में हिंसक विरोध प्रदर्शन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद में भी हजारों की संख्या में लोग #CAA का विरोध कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारी जामा मस्जिद चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. लोगो जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर बैठ कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. माहौल को देखते हुए पुलिस फोर्स को बुलाया गया है. ताकि किसी भी तरह हिंसक प्रदर्शन को रोका जा सके.
17:08 December 17
सीएम केजरीवाल ने शांति बनाए रखने की अपील
17:03 December 17
हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दागे आंशू गैस के गोले
जाफराबाद-सीलमपुर इलाके में प्रदर्शन करने के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई. इसी दौरान कुछ हुड़दंगियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
16:22 December 17
पूर्व एमएलए चौधरी मतीन ने क्या कहा?
सीलमपुर इलाके में हालात पूरी तरह से बेकाबू हो चुके हैं. लोगों का हुजूम मेन जाफराबाद रोड पर जमा हो गया है. पुलिस लगातार लोगों को गलियों में वापस जाने के लिए कह रही है. सीलमपुर लकड़ी मार्किट के सामने पुलिस बल ने मोर्चा संभाला हुआ है. पुलिस लगातार नौजवानों की भीड़ और टियर गन का इस्तेमाल कर रही है.
16:10 December 17
शांतिपूर्वक प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा
सीलमपुर लाल बत्ती पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे नौजवानों पर दिल्ली पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज कर दिया. इससे भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया और पुलिस पर पत्थर फेंकते हुए नारेबाजी की.
जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दी. देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.
15:35 December 17
CAA के खिलाफ सीलमपुर में बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
नागरिकता संशोधन एक्ट पर हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के जामिया इलाके के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद इलाके में भी जमकर बवाल किया और यहां पर भी जामिया इलाके की तरह पथराव लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े.
स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. इलाके में अचानक से कुछ ही देर पहले प्रदर्शनकारी तीन तरफ से जाफराबाद इलाके में पहुंचे जहां पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झड़प हुई.
आखिरकार पुलिस ने बल का प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया लेकिन अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है कई लोगों को डिटेन किया गया है और लगातार पुलिस बल बढ़ाया जा रहा है.