दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA Protest: कर्दमपुरी पुलिया पर महिलाओं का धरना, पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम - एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तर पूर्वी जिले के कर्दमपुरी पुलिया पर भी महिलाओं का सीएए के विरोध में धरना चल रहा है. महिलाओं का धरना रविवार को भी जारी रहा. सरकार की ओर से लाए गए सीएए कानून और एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है.

protest against CAA kardampuri
सीएए प्रोटेस्ट

By

Published : Jan 19, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: यमुनापार में सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों का दौर तेज हो गया है. कर्दमपुरी पुलिया पर चल रहा महिलाओं का धरना रविवार को भी जारी है. सैकड़ों महिलाएं, बच्चे-बुजुर्ग धरने पर बैठे हुए हैं उनका कहना है कि धरना तभी खत्म करेंगे, जब केंद्र सरकार इस कानून को वापस लेगी. महिलाओं के आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम आसपास के इलाके में किए गए हैं.

कर्दमपुरी पुलिया पर महिलाओं का धरना

सीएए के विरोध में प्रदर्शन जारी

सरकार की ओर से लाए गए सीएए कानून और एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी जिले के कर्दमपुरी पुलिया पर भी महिलाओं का विरोध स्वरूप धरना चल रहा है. महिलाओं का धरना रविवार को भी जारी रहा.

'फैलाया जा रहा है भ्रम'
धरने पर बैठी महिलाओं का साफ कहना था कि क्योंकि यहां हर कोई अपनी मर्जी से धरने पर बैठे हैं. ऐसे में जब तक केंद्र की मोदी सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर कोई फैसला नहीं लेती है. तब तक ये आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा. कुछ महिलाओं का ये भी कहना था कि कुछ लोग धरनों को लेकर भ्रामक बातें फैला रहे हैं. ऐसे में किसी को भी बहकावे में आये बगैर अपने इस आंदोलन को जारी रखना है.

महिलाओं के स्पोर्ट में बैठे हैं लोग
कर्दमपुरी पुलिया पर महिलाओं का ये धरना बेहद शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. इसके साथ ही इलाके के नौजवान यहां धरने पर बैठी महिलाओं के स्पोर्ट में धरनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. ये नौजवान वहां किसी पुरुष को धरनास्थल पर आने-जाने से रोक रहे हैं. साथ ही महिलाओं के लिए खाने पीने की जरूरत का सामान भी उन्हें मुहैया कराया जा रहा है.

धरनास्थल पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इलाके में पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स धरना स्थल के आसपास तैनात की गई है. खुद जिले के आला पुलिस अधिकारी इस इलाके में चल रहे आंदोलन का समय-समय पर अपडेट भी ले रहे हैं. कर्दमपुरी पुलिया के एक साईड पर ये आंदोलन चल रहा है. ऐसे में पुलिया के दूसरा हिस्सा ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से खुला हुआ है.

Last Updated : Jan 19, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details