दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तर पूर्वी दिल्ली में "मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला पुलिस उपायुक्त द्वारा वंदन कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित नागरिकों के साथ पंचप्रण की शपथ लेकर अमृत कलश यात्रा को भी रवाना किया गया. Meri Mati Mera Desh campaign

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2023, 8:12 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी जिला पुलिस द्वारा 'मेरी माटी मेरा देश' जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम में आए आम नागरिकों को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित भी किया गया. आम नागरिकों को भी उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित भी किया गया. अभियान के तहत ब्लॉक से एक कलश में मिट्टी भरी गई.

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 130 वे संस्करण के दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की थी इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले बहादुर जवानों का सम्मान करना है.

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के दौरान इस कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. देशभर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला पुलिस उपायुक्त द्वारा वंदन कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित नागरिकों के साथ पंचप्रण की शपथ लेकर अमृत कलश यात्रा को भी रवाना किया गया. इसी के साथ अपनी बहादुरी का परिचय देने वाले इलाके के आम नागरिकों को भी सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस आयुक्त डॉ जॉय ट्रिकी ने आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जागरूक किया. इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय जनता और दिल्ली पुलिस के अधिकारी व जवानों ने हिस्सा लिया और शपथ ग्रहण की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details