नई दिल्ली:देश के लिए फांसी पर झूल जाने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें आयोजकों ने सरकार से मांग की है कि तीनों कोशहीदका दर्जा देकर श्रद्धांजलि दी जाए. लोगों ने मांग की है कि देश की आजादी में अहम किरदार निभाने वाले शहीदों की जीवनियां भी सिलेबस में शामिल की जाएं.
शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर सोसाइटी और अमन कमेटी के तत्वाधान में उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी, वहीं सिंगर/एक्टर बानी कौर ने भी कई देश भक्ति गीत गाए. इस मौके परभगत सिंह समेत आजादी के लिए जान कुर्बान करने वालों के लिएशहीद कादर्जा दिए जाने की मांग की गई.
'ना भूलें कुर्बानी'
अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 23 मार्च को होने वाले शहीद दिवस को ध्यान मेंरखते हुए उनकी शहीद भगत सिंह सोसाइटी 1 से 31 मार्च तक हर रोज इसी तरह के कार्यक्रम करते हुए शहीदों को नमन करके याद करती है. इस मौके पर सिंगर एक्टर बानी कौर ने कहा कि जिनकी वजह से देश आजाद हुआ हमें उनकी कुर्बानी को कभी भुलाना नहीं चाहिए. युवाओं की भी इन सच्चे देशभक्तों की शहादत को अपने जहन में सदैव याद रखना चाहिए.