जरूरतमंद लड़के-लड़कियां ना केवल इस केंद्र से ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं बल्कि नामी कंपनियों में भी उनके लिए नौकरी के सुनहरे अवसर खुले हुए हैं.
थाने में खुला कौशल विकास केंद्र
दिल्ली पुलिस ने जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने के लिए समाज के गरीब तबके के लिए उत्तर पूर्वी जिले के न्यू उस्मानपुर थाने में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र की शुरुआत की है. इस केंद्र के में रोजाना सैंकड़ों युवक-युवतियां ट्रेनिंग के लिए बिना झिझक क्लास लेने पहुंचते हैं. मौजूदा समय मे डेढ़ सौ से ज्यादा प्रतिभागी यहां अलग-अलग क्लासों में ट्रेनिंग ले रहे हैं.
ट्रेनिंग के साथ प्लेसमेंट की भी व्यवस्था
प्रधानमंत्री विकास कौशल केंद्र में ना केवल इन बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है बल्कि नामी कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए इन सेंटरों में बाकायदा जॉब फेयर भी लगाए जाते हैं, ताकि नौजवान नौकरियां हासिल हासिल कर कामयाबी के शिखर पर पहुंच सकें.