नई दिल्ली:उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इंसानियत पर कई सवाल खड़े करता है. दरअसल, पूजा करने आए एक भक्त पर ही मंदिर के पुजारी ने हाथ उठाया. मामला हर्ष विहार के सबोली खेड़े के एक मंदिर का है. आरोप है कि दान नहीं देने पर पुजारी ने भक्त को पूजा करने से रोका. देखते ही देखते दोनों के बीच बहस हो गई. फिर पुजारी ने लोहे की रॉड से भक्त पर हमला कर दिया. पुलिस ने पुजारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
'तुम पूजा करने के हकदार नहीं हो'
पीड़ित लेखराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर में दान नहीं किया तो पुजारी राम कैलाश जोशी और उसके साथी ने मिलकर लेखराज के सिर पर लोहे की रॉड मार दी. इसके बाद लेखराज घायल हो गया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब वे पूजा करने पहुंचे तो पुजारी ने दीपक उठाकर फेंक दिया और कहा कि तूने मंदिर में दान नहीं दिया है, तुम पूजा करने के हकदार नहीं हो. आज के बाद तुम मंदिर में पूजा करने नहीं आओगे.