दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया जाएगा 550वां प्रकाश पर्व, कीर्तन यात्रा की तैयारियां पूरी - Gurudwara Guru Singh Sabha Seelampur

सीलमपुर स्थित गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से भी श्री गुरु गोविंद सिंह साहब के 550वें प्रकाश उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रबंधक कमेटी ने तैयारियों का जायजा लिया है.

550वां प्रकाश पर्व

By

Published : Nov 11, 2019, 8:16 PM IST

नई दिल्ली: धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाश उत्सव की खुशी में सीलमपुर स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन होने जा रहा है. इस दौरान पांच प्यारों की अगुवाई में ये नगर कीर्तन बेहद श्रद्धा और धूमधाम से निकला जायेगा. इसके साथ ही रात के समय गुरुद्वारे में रात के समय होने वाली अरदास के बाद केक काटकर जश्न मनाया जाएगा.

विशाल नगर कीर्तन यात्रा की तैयारियां


देश दुनिया में श्री गुरु नानक देव साहिब का 550वां प्रकाश उत्सव बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस कड़ी में उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

निकाली जाएगी नगर कीर्तन यात्रा
इसके लिए गुरुद्वारे को जहां लाइटों से जगमग किया गया है. वहीं मंगलवार सुबह गुरुद्वारे से एक विशाल नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा. इसके साथ ही गुरुद्वारे में अरदास के बाद केक काटकर श्रद्धालु अपनी खुशी का इजहार करेंगे. वहीं नगर कीर्तन में आने वाले लोगों के लिए लंगर की भी व्यवस्था की जा रही है.

गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व की पूरी तैयारी
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार गुरिंदर पाल सिंह मठारू ने बताया कि गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इसके पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहेगा.

इन रास्तों से होकर निकलेगा नगर कीर्तन
प्रबंधक कमेटी के मुताबिक सीलमपुर गुरुद्वारे से शुरू होने वाला विशाल नगर कीर्तन एच ब्लॉक सीलमपुर, सीलमपुर मार्केट, वेलकम डबल स्टोरी, जी ब्लॉक, सीलमपुर थाने से होता हुआ वापिस सीलमपुर गुरुद्वारे पर पहुंचकर सम्पन्न होगा, इस दौरान पांच प्यारों की अगुवाई में हजारों महिला पुरुष नगर कीर्तन में हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details