दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कभी गाय डूब जाती है, कभी बच्चे गिर जाते हैं, लेकिन यहां हालात नहीं बदलते! - POND

बुराड़ी इलाके में जोहड़ों की हालत बद से बदतर हो चुकी है, आलम ये है कि कभी जानवर डूब जाते हैं और तो कभी बच्चे गिर जाते हैं लेकिन शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई काम नहीं हो पा रहा.

जोहड़ बना 'कूड़ा घर'

By

Published : Mar 25, 2019, 6:25 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद राजधानी में जोहड़ों का जीर्णोद्धार तो किया जा रहा है, लेकिन बुराड़ी इलाके में जोहड़ अभी भी बद से बदतर स्थिति झेल रहे हैं. इब्राहिमपुर इलाके की डीसीएम कॉलोनी में स्थानीय निवासी परेशान हैं और प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं.

इब्राहिमपुर इलाके की डीसीएम कॉलोनी के जोहड़ की हालात बद से बदतर हो चुकी है. इलाके के लोगों ने इसके जीर्णोद्धार करने के लिए कई बार प्रशासन को शिकायत की है, लेकिन कभी कोई काम नहीं हुआ.

जोहड़ बना 'कूड़ा घर'

जिसके बाद यहां लोगों ने कूड़ा डालना शुरू कर दिया. अब हालात ये है कि इस जोहड़ को पहचान पाना भी मुश्किल है कि ये कूड़ाघर है या कोई जोहड़. वैसे तो इस जोहड़ की चार दिवारी भी की गई है, बावजूद इसके यहां पर लोगों का कूड़ा फेंकना बदस्तूर जारी है.

अब इसकी चार दीवारी इतनी नीची हो चुकी है कि आवारा जानवर और बच्चे तक जोहड़ के अंदर कूद जाते है. जिनकी वजह से जोहड़ के आसपास के घरों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details