नई दिल्ली:जाफराबाद इलाके में एक बार फिर प्रदर्शनकारी आक्रोशित होते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. इलाके में माहौल इतना गरमाया हुआ है कि पुलिस के जवानों की ड्यूटी बढ़ाई गई है और अहम बात यह है कि माहौल गर्माता देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करने के आर्डर भी दे दिए गए हैं.
जाफराबाद में पुलिस को लाठीचार्ज करने का आदेश मस्जिद से लोगों से शांति बहाल करने की अपील
गौर करने वाली बात यह है कि जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर भारी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारी लगातार आक्रोशित होते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर पास में बनी मस्जिद के लाउडस्पीकर से शांति बहाल करने की अपील की जा रही है. मस्जिद के मौलाना लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि उग्र प्रदर्शन ना करें अगर उन्हें प्रदर्शन करना है, तो शांति से करें.
कभी भी हो सकता है लाठीचार्ज
अहम बात यह है कि जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास जहां भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे हैं, तो वहीं लगातार पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही. साथी मीडिया कर्मियों के साथ भी मारपीट और अभद्रता करने की कोशिश हो रही है, ऐसे में माहौल को गर्माता देखते हुए पुलिस कभी भी लाठीचार्ज कर सकती है.