नई दिल्ली/नोएडा: ईकोटेक वन थाना क्षेत्र की एक कंपनी से कपड़ों से भरे ट्रक को लूट कर भाग रहे दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से लूटा गया ट्रक बरामद किया गया है, जिसमें कपड़े के 13 बंडल भरे हुए थे. इनकी कीमत करीब 21 लाख रुपये बताई गई है. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. वहीं इनके दो साथी फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि थाना इकोटेक वन में एक कंपनी से कपड़ों से भरा कैंटर को चार लुटेरे बदमाश लेकर फरार हो गए, जिसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना ईकोटेक वन और थाना ईकोटेक 3 ने बदमाशों पीछा करते हुए घेराबंदी की और ट्रक को बरामद कर लिया. साथ ही ट्रक में सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से लूट का माल बरामद कर लिया है. लुटेरों के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं इनके दो साथी फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें:नोएडा: हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जा रहे थे अवैध शराब, चार तस्कर गिरफ़्तार