दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

21 लाख रुपये का कपड़ों से भरा ट्रक लूट कर भाग रहे थे लुटेरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार - कपड़ो से भरा ट्रक लूट कर भाग रहे दो लुटेरों

नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र की एक कंपनी में दो बदमाश कपड़ों से भरा ट्रक लेकर भाग गए. इनकी कीमत करीब 21 लाख रुपये बताई गई है. सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों बदमाशों को ट्रक के साथ पकड़ लिया.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Mar 28, 2023, 7:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ईकोटेक वन थाना क्षेत्र की एक कंपनी से कपड़ों से भरे ट्रक को लूट कर भाग रहे दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से लूटा गया ट्रक बरामद किया गया है, जिसमें कपड़े के 13 बंडल भरे हुए थे. इनकी कीमत करीब 21 लाख रुपये बताई गई है. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. वहीं इनके दो साथी फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि थाना इकोटेक वन में एक कंपनी से कपड़ों से भरा कैंटर को चार लुटेरे बदमाश लेकर फरार हो गए, जिसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना ईकोटेक वन और थाना ईकोटेक 3 ने बदमाशों पीछा करते हुए घेराबंदी की और ट्रक को बरामद कर लिया. साथ ही ट्रक में सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से लूट का माल बरामद कर लिया है. लुटेरों के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं इनके दो साथी फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा: हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जा रहे थे अवैध शराब, चार तस्कर गिरफ़्तार

कंपनी के लेबर को बंधक बनाकर लूटा कपड़ों से भरा ट्रक:थाना ईकोटेक वन क्षेत्र के अंतर्गत विकास ट्रांसपोर्ट एंड कोरियर कंपनी ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात चोरों ने कंपनी की दीवार कूदकर अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने बन्दूक के दम पर लेबर को बंधक बनाया और उसके बाद कपड़ों से भरा ट्रक लेकर फरार हो गए. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर लुटेरों को घेर लिया और उनके कब्जे से पूरे सामान की बरामदगी करते हुए कैंटर और लूटा गया कपड़ा पुलिस ने बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:Umesh Pal Murder Case: मनोज तिवारी बोले- अति का अंत हो गया...

ABOUT THE AUTHOR

...view details