नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के भजनपुरा पुलिस ने दो ऐसे शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की बाइक से लूटपाट और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है जिसका इस्तेमाल इन्होंने वारदात में किया था. पकड़ा गया काशी एक कुख्यात अपराधी है जो न सिर्फ पंद्रह घटनाओं में शामिल था है बल्कि भजनपुरा थाने का घोषित अपराधी भी है.
चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए आरोपी
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपियों की पहचान नीरज उर्फ काशी निवासी भजनपुरा और प्रदीप अग्रवाल निवासी खजूरी के रूप में हुई है. गत 24 अगस्त को भजनपुरा पुलिस ने पिकेट लगाकर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान खजूरी चौक की तरफ से दो संदिग्ध बाइक से आने लगे. इन्हें रोककर चेकिंग करने पर इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस मिले.