नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी सीलमपुर पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल फोन, नगदी एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई है. इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने कई मामलों का खुलासा किया है. इन दोनों पर पहले से कई लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस द्वारा सत्यापन करने पर आरोपी आरिफ पहले डकैती, चोरी और हथियार अधिनियम के 23 मामलों में शामिल पाया गया.जबकि आरोपी सलमान पहले डकैती, स्नैचिंग और चोरी के पांच मामलों में शामिल पाया गया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जाय ट्रिर्की के अनुसार थाना सीलमपुर इलाके में 18 अक्टूबर को डकैती की घटना की एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां एक पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके सिर पर चोट लगी हुई थी. शिकायतकर्ता नदीम अहमद ने पुलिस को सूचित किया कि जब अपने भाई के साथ ई-रिक्शा में अपने घर की ओर जा रहा था तभी दो व्यक्ति स्कूटर पर आए और ई-रिक्शा रोका. उन्होंने बंदूक की नोक पर उसका मोबाइल फोन छीन लिया. भाई जब जेब से नगदी निकालने का विरोध किया उसने उसके सीर पर बंदूक की बट मार घायल कर दिया.