नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कारोबारी की कार से 25 लाख रुपये गायब करने में शामिल ठक-ठक गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 15 लाख 50 हजार रुपया और बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान दीपक और साहिल के तौर पर की गई है. इसके साथ एक नाबालिग भी पकड़ा गया है. दो अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने रविवार रात बताया कि 13 जून को हरियाणा के बल्लभगढ़ में रहने वाले जींस कारोबारी महेंद्र सैनी गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में अपने एक प्लॉट का सौदा करने के बाद 25 लाख रुपए लेकर ड्राइवर इमरान के साथ कार से घर जा रहे थे. सीलमपुर रेड लाइट के पास उलटी दिशा से आ रहे बाइक सवार लड़का और लड़की ने ड्राइवर को गाड़ी का ऑयल लीक होने का इशारा किया. ड्राइवर ने गाड़ी साइड कर रोक दी और लीक की जांच करने लगा. महेंद्र सैनी भी नीचे उतर गए और वह भी कार को देखने लगे.
इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार युवक वहां पहुंचा और कार की पिछली सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो गया. बैग में 25 लाख रुपया रखा था. महेंद्र सैनी की शिकायत पर सीलमपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. टेक्निकल जांच भी की गई और आखिरकार मदनगीर में रहने वाले 24 वर्षीय आरोपी दीपक स्वामी को सीलमपुर थाना पुलिस की टीम ने एएटीएस की टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया.