नई दिल्लीःगोकुलपुरी की निगम पार्षद निर्मला कुमारी ने नालों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया है. ज्ञात रहे कि कोरोना काल में मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां भी लोगों को अपनी चपेट में लेने लगी है.
मलेरिया-चिकनगुनिया को रोकने के लिए कराया दवाइयों का छिड़काव - निगम पार्षद निर्मला कुमारी
दिल्ली में कोरोना के साथ-साथ मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं. इसी को लेकर गोकुलपुरी की निगम पार्षद निर्मला कुमारी ने क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया है.
गोकुलपुरी कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव
पार्षद निर्मला कुमारी ने बताया कि कोरोना की वजह से उत्तर पूर्वी जिले के कई बड़े अस्पताल को कोविड 19 बना दिए गए हैं. ऐसे में मलेरिया-चिकनगुनिया अपना पैर ना फैलाए इसलिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बीमारियों को रोकने के लिए सभी निगम पार्षदों का यह कर्तव्य बनता है. पार्षद ने कहा कि सभी को अपने इलाके में चिकनगुनिया, मलेरिया और डेंगू को रोकने के लिए दवाइयों का छिड़काव करवाना चाहिए.