नई दिल्ली: यमुनापार में एक बार फिर गैंगवार की दस्तक सुनाई दी है. यहां अज्ञात हमलावरों ने गली नंबर 29 में कारोबारी हाजी बशीर की दुकान में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान कासिम अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैली हुई है.
दुकान में घुसकर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, घटना देर शाम की है. पुलिस को जानकारी मिली कि अज्ञात लड़कों ने फायरिंग की, जिसमें एक शख्स को गोलियां लगी हैं. घटना की सूचना पाते ही SHO जाफराबाद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. फायरिंग की यह वारदात हाजी बशीर की गली नंबर 29 में मौजूद मैक्स जैकेट वाला की दुकान पर हुई.
घटना के समय हाजी बशीर अपने दो बेटों बब्बू मलिक, शब्बू मलिक और एक अन्य सोनी के साथ बैठे हुए चाय पी रहे थे. तभी कासिम दुकान में आया, अभी कोई कुछ समझ पाता तभी दुकान में चिल्लाते हुए घुसे अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. बदमाशों ने वहां मौजूद कासिम को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई और वहां से हवा में फायर करते हुए फरार हो गए.
हत्या के मामले में सजा भी काट चुका है आरोपी
घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को दे दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले घायल कासिम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक कासिम चौहान बांगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है और जाफराबाद में उसकी ससुराल है. वह कुछ साल पहले हत्या के मामले में सजा भी काट चुका है.
मैक्स जैकेट वाला नमा की जिस दुकान में यह वारदात हुई वह हाजी बशीर की है. जहां बब्बू मलिक अपने छोटे भाई शब्बू के साथ बैठते हैं. लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद चल रही थी. कुछ दिनों से दुकान की साफ सफाई का काम चल रहा था. बब्बू मलिक जैकेट कारोबारी होने के साथ आम आदमी पार्टी से भी जुड़े हुए हैं और उनको पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जिम्मेदारी दे रखी है.