दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जाफराबाद: दुकान में घुसकर कारोबारी को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत - kasim murdered by goons in jafrabad

यमुनापार इलाके में अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर एक कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज तहकीकात शुरू कर दी है.

जाफराबाद: दुकान में घुसकर व्यक्ति की गोलियों से भूना
जाफराबाद: दुकान में घुसकर व्यक्ति की गोलियों से भूना

By

Published : May 26, 2021, 3:19 AM IST

Updated : May 26, 2021, 6:29 AM IST

नई दिल्ली: यमुनापार में एक बार फिर गैंगवार की दस्तक सुनाई दी है. यहां अज्ञात हमलावरों ने गली नंबर 29 में कारोबारी हाजी बशीर की दुकान में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान कासिम अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैली हुई है.

जाफराबाद: दुकान में घुसकर व्यक्ति की गोलियों से भूना

दुकान में घुसकर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, घटना देर शाम की है. पुलिस को जानकारी मिली कि अज्ञात लड़कों ने फायरिंग की, जिसमें एक शख्स को गोलियां लगी हैं. घटना की सूचना पाते ही SHO जाफराबाद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. फायरिंग की यह वारदात हाजी बशीर की गली नंबर 29 में मौजूद मैक्स जैकेट वाला की दुकान पर हुई.

घटना के समय हाजी बशीर अपने दो बेटों बब्बू मलिक, शब्बू मलिक और एक अन्य सोनी के साथ बैठे हुए चाय पी रहे थे. तभी कासिम दुकान में आया, अभी कोई कुछ समझ पाता तभी दुकान में चिल्लाते हुए घुसे अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. बदमाशों ने वहां मौजूद कासिम को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई और वहां से हवा में फायर करते हुए फरार हो गए.

कारोबारी कासिम

हत्या के मामले में सजा भी काट चुका है आरोपी

घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को दे दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले घायल कासिम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक कासिम चौहान बांगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है और जाफराबाद में उसकी ससुराल है. वह कुछ साल पहले हत्या के मामले में सजा भी काट चुका है.

मैक्स जैकेट वाला नमा की जिस दुकान में यह वारदात हुई वह हाजी बशीर की है. जहां बब्बू मलिक अपने छोटे भाई शब्बू के साथ बैठते हैं. लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद चल रही थी. कुछ दिनों से दुकान की साफ सफाई का काम चल रहा था. बब्बू मलिक जैकेट कारोबारी होने के साथ आम आदमी पार्टी से भी जुड़े हुए हैं और उनको पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जिम्मेदारी दे रखी है.

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

ये भी पढ़ें:-दिल्ली HC ने महिला को दी 23 हफ्ते के जुड़वां भ्रूण को गिराने की अनुमति, जानिए गर्भपात की वजह

मास्क और हेलमेट लगाए हुए थे हमलावर

बब्बू मलिक की दुकान पर कासिम नाम के शख्स की गोलियां बरसा कर हत्या करने वाले बेहद शातिर किस्म के अपराधी थे. हाथों में पिस्टल लिए यह हमलावर हेलमेट और मास्क लगाए हुए थे जिसकी वजह से कोई भी उन्हें पहचान नहीं सका.

हमलावरों ने दुकान में घुसते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. यहां करीब दो दर्जन गोलियां चलाई गई. खुद कासिम को आधा दर्जन से ज्यादा गोली लगने की बात सामने आ रही है. हमलावरों की गोली से दुकान में मौजूद सोनी को भी मामूली चोट लगी है.

ये भी पढ़ें:-सरिता विहार: ब्लैक फंगस दवा ब्लैकमेल करने वाला इंजीनियरिंग का छात्र दो भाइयों समेत गिरफ्तार

यह बात साफ है कि हमलावर कासिम को ही निशाना बनाना चाहते थे तभी उन्होंने दुकान में घुसते ही अन्य सभी लोगों को एक तरफ होने का इशारा कर दिया और फिर कासिम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. कासिम ने भागने की कोशिश की, लेकिन गोलियां लगते ही वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया.

पुलिस ने कासिम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया. बुधवार को पीएम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा.

घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय विधायक अब्दुल रहमान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बब्बू मलिक से बातचीत कर हालात का जायजा लिया. कुछ देर बाद उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात जायजा लिया और मौके पर मौजूद स्पेशल स्टाफ, थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Last Updated : May 26, 2021, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details