नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई फायरिंग की वारदात में घायल शख्स मोहम्मद हसन उर्फ सूफी कलवा की देर रात मैक्स अस्पताल में मौत हो गई. हसन ने इलाज के दौरान शनिवार देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया. न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में लगने वाले ब्रहमपुरी की गली नंबर-18 में दो दिन पूर्व फायरिंग की वारदात हुई थी. जिसमें मोहम्मद हसन उर्फ सूफी कलवा घायल हो गए थे. हसन की पीठ में गोली लगी थी. जिससे उनकी आंतों में गहरे घाव हो गए थे. उनकी देर रात मैक्स अस्पताल में मौत हो गई.
हसन की मौत के बाद इस मामले में दर्ज हत्या की कोशिश के मामले को हत्या की धाराओं में बदल दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.
ऐसे हुई थी वारदात
जानकारी के मुताबिक घटना 2 दिन पहले न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ब्रह्मपुरी की गली नंबर 18 में हुई. बताया जाता है कि न्यू जाफराबाद इलाके में रहने वाला मोहम्मद हसन उर्फ सूफी कलवा अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी जानकार से मिलने के लिए गली नंबर 18 में पहुंचा था. वो अभी गली में कुछ दूरी पर स्थित हैदरी हॉल के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आए दो लड़कों ने बाइक पर पीछे बैठे हसन को गोली मार दी. गोली लगते ही अनियंत्रित हुई बाइक से ये दोनों गिर पड़े.
बंदूक की बट से भी किए वार
हमलावर इतने पर भी नहीं रुका वो दौड़कर हसन के पास पहुंचा और बंदूक की बट से हसन पर ताबड़-तोड़ कई वार किए और गाली गलौज करता हुआ. वहां से अपने साथी के साथ फरार हो गया. इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल हसन को पहले जीटीबी और फिर वहां से हालात बिगड़ने पर मैक्स पडपडगंज रैफर कर दिया गया. अस्पताल में दो दिन चले इलाज के बावजूद डॉक्टर हसन की जान नहीं बचा सके.