दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्ट की हड़ताल से लोग हुए बेहाल, बसों में की तोड़फोड़ - ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की हड़ताल

दिल्ली एनसीआर में ट्रांसपोर्ट हड़ताल के कारण खजूरी चौक इलाके पर लोगों का गुस्सा फूटा. लोगों ने करावल नगर इलाके की ओर जाने वाली बसों में तोड़फोड़ की.

ट्रांसपोर्ट हड़ताल के कारण लोगों ने की तोड़फोड़, etv bharat

By

Published : Sep 19, 2019, 1:43 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की हड़ताल के ऐलान के बाद जगह-जगह उसका असर देखने को मिल रहा है. जमुनापार की बात की जाए तो खजूरी चौक पर तीनों तरफ से आने वाले जो लोग हैं, वहां इकट्ठा होकर वाहनों का इंतजार करते दिखाई दिए.

ट्रांसपोर्ट हड़ताल के कारण लोगों ने की तोड़फोड़

हालांकि, खजूरी चौक पर हमेशा ही भीड़ रहती है, लेकिन आज ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के कारण लोगों की भीड़ काफी ज्यादा दिखाई दे रही थी.

लोगों का फूटा गुस्सा, बसों में तोड़फोड़
वहीं हड़ताल के कारण सड़क पर घंटों से खड़े लोगों के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब रोड पर गुजरने वाली बसों ने गाड़ी रोकना बंद कर दिया. वहीं तीसरे पुश्ते के पास लोगों ने एक क्लस्टर बस के शीशे भी तोड़ दिए. साथ ही भीड़ ने क्लस्टर बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पकड़कर पीटना भी शुरू कर दिया.

लोगों ने की बसों की तोड़फोड़

हालांकि, किसी तरह उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को डंडे से दूर खदेड़ दिया.

ऑटो वाले वसूल रहे मनमर्जी का किराया
वहीं आरोप है कि ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के बीच ऑटो रिक्शा चालकों ने दोगुना किराया कर दिया. वहीं थोड़ी देर में ऑटो वालों पर भी परेशान लोगों का गुस्सा फूटा और लोगों ने ऑटो ड्राइवरों से भी गाली-गलौज दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details