नई दिल्ली:लॉकडाउन और कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में हेल्थ वर्कस, पुलिसकर्मी समेत कई लोग कोरोना वॉरियर्स के रूप में लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी बीच इन योद्धाओं का दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोग सम्मान कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही सीलमपुर विधानसभा में घोंडा चौक से सटे गामड़ी इलाके में देखा गया. यहां पर स्थानीय लोगों ने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों, समाज सेवियों का फूल बरसाकर और तालियां बजाकर शानदार स्वागत किया.
स्थानीय लोगों ने किया पुलिस को सम्मानित मुख्य अतिथि रहे एसएचओ
दिल्ली के गामड़ी रोड पर प्रमुख समाजसेवी अजय जैन ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जाफराबाद थाने के एसएचओ पहुंचे. इस दौरान लोगों ने एसएचओ और भजनपुरा थाने के स्टाफ पर फूलों से बरसात कर भव्य स्वागत किया. समाजसेवी अजय जैन, ज्योति जैन के साथ ही आसपास के बहुत से जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे.
एकजुटता के साथ काम करें
इस मौके पर ज्योति जैन ने कहा कि आज इस मुश्किल घड़ी में जब हर कोई अपनी जान बचाने को लेकर प्रयास कर रहा है. वहीं यह कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी और डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाते हुए जनसेवा में लगे हुए हैं. ऐसे में इन कोरोना योद्धाओं का जितना सम्मान किया जाए, उतना कम है. एसएचओ जाफराबाद ने कहा कि आज सबको एकजुटता के साथ एक दूसरे की मदद करने के लिए खड़ा रहना चाहिए.