दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षदों के AAP में शामिल होने पर बवाल, लोगों ने किया जमकर विरोध

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष और हाल ही में एमसीडी चुनाव में जीते दो पार्षद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इसके खिलाफ मुस्तफाबाद में आम लोगों ने इसका विरोध किया. उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा अंतर्गत आने वाले बृजपुरी वार्ड से कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज करने वाली नाजिया और मुस्तफाबाद से सबीला बेगम ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. People protest in Mustafabad against Congress councilors joining AAP

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 9, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 9:25 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष और हाल ही में एमसीडी चुनाव में जीते दो पार्षद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इसके खिलाफ मुस्तफाबाद में आम लोगों ने इसका विरोध किया. उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा अंतर्गत आने वाले बृजपुरी वार्ड से कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज करने वाली नाजिया और मुस्तफाबाद से सबीला बेगम ने आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. People protest in Mustafabad against Congress councilors joining AAP

इस बात की जानकारी जैसे ही मुस्तफाबाद और बृजपुरी के लोगों को मिली वह लोग भड़क उठे और सड़कों पर उतर कर दोनों के ही खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया था, ऐसे में नवनिर्वाचित पार्षदों का पार्टी बदलना मतदाताओं के साथ धोखा है. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में 2022 में मुस्लिम बहुल इलाके में रहने वाले मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के बजाय कांग्रेस पर भरोसा जताते हुए एक तरफा वोट किया था.

कांग्रेस पार्षदों के AAP में शामिल होने पर बवाल

इस मामले पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- अली भाई आपसे यह उम्मीद नहीं थी! आपके किस रूप को असली समझें? AAP के दफ़्तर की, या इस जलसे की, जहां AAP के खिलाफ बोल कर चुनाव जीता? राजनीति में उतार चढ़ाव आते-जाते हैं. हमेशा पार्टी में हमारी इच्छा पूरी नहीं होती,पर पार्टी और विचारधारा सर्वोपरी है. ऐसा क्यों करा? समझ से परे है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कांग्रेस को झटका, दो नवनिर्वाचित पार्षद AAP में शामिल

सबिला और नाजिया ने थामा झाड़ूःमुस्तफाबाद से कांग्रेस की टिकट पर पार्षद बनीं सबिला बेगम ने शुक्रवार को तबीयत खराब होने के बावजूद आप का दामन थामा है. बुखार होने के चलते उन्होंने मीडिया से बात नहीं की. वहीं, बृजपुरी वार्ड से नाज़िया खातून ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीती भी, उन्होंने भी आप का दामन थाम लिया. इनका कहना है कि हम अपने क्षेत्र में काम करवाने के लिए आप में शामिल हुए हैं, क्योंकि एमसीडी में ज्यादा बजट नहीं होता. हम इस उम्मीद से जुड़े हैं कि हमारे क्षेत्र में विकास के काम होंगे.

Last Updated : Dec 9, 2022, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details