दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: लॉकडाउन में ढील दिए जाने को लेकर लोगों ने दी राय - मुखर्जी नगर कोरना पॉजिटिव

इंदिरा विकास कॉलोनी के लोगों ने सरकार और प्रशासन पर कोरोना को लेकर कोताही बरतने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि कोविड 19 पॉजिटिव केस मिलने बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

people did not follow the lockdown rules during covid 19 epidemic in mukharjee nagar delhi
इंदिरा विकास कॉलोनी

By

Published : May 31, 2020, 10:41 AM IST

नई दिल्लीः मुखर्जी नगर की इंदिरा विकास कॉलोनी में कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर हैं. इंदिरा विकास कॉलोनी के लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं सरकार द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

लॉकडाउन के पालन में लोग बरत रहे कोताही!

स्थानीय निवासी संजय धवन ने कहा है कि उनके इलाके में दो से तीन कोविड 19 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, इसके बावजूद भी यहां ध्यान नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा है कि जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें होम क्वारंटीन में रखा गया है, ऐसे में यहां और सख्ती बढ़ा देनी चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि सारी दुकानें खुली है.

पुलिस की गश्त भी सिर्फ रात को 7 बजे होती है. बाकी पूरा दिन लोगों की आवाजाही लगी रहती है. हालांकि सरकार काम कर रही है, लेकिन पुलिस की गश्त इलाके में और बढ़नी चाहिए थी. संजय धवन ने कहा है कि स्थानीय निगम पार्षद दोबारा इलाके का जायजा नहीं लिया है.

साहिल नाम के एक युवक ने आरोप लगाया है कि कोविड 19 पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी सेफ्टी के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. लोग बिना काम के भी बाहर घूमते हुए दिखाई देते हैं. सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए, ताकि महामारी को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details