नई दिल्ली: मनोज तिवारी को बीजेपी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आज नामांकन करने से पहले रोड शो कर रहे हैं. उनके साथ हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी भी मौजूद हैं.
नामांकन को लेकर गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के पास सैकड़ों बीजेपी समर्थक मनोज तिवारी का इंतजार करते दिखे.
बीजेपी उम्मीदवार का रोड शो उत्तरी पूर्वी दिल्ली के बीजेपी जिला कार्यालय से शुरू होगा. इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय में मनोज तिवारी अपने नामांकन का पर्चा भरेंगे.
मनोज तिवारी के रोड शो के लिए जुटे सैकड़ों समर्थक तप्ती दोपहरी में डटे समर्थक
तप्ती दोपहरी की भीषण गर्मी में मनोज तिवारी के सैकड़ों समर्थक गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के आसपास खड़े होकर उनके रोड शो का इंतजार किया.
लोग पलके बिछाए ढोल नगाड़ों के साथ तिरावी का इंतजार करते दिखे. बीजेपी और मनोज तिवारी के समर्थन में नारे भी लगाए गए.