नई दिल्ली:शास्त्री पार्क स्थित दिल्ली सरकार का जग प्रवेश अस्पताल में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. इलाज करवाने आने वाले मरीज के तीमारदारों को भी यहां चोरी की घटनाओं से दो-चार होना पड़ता है. यहां कभी चप्पल चोरी हो रही थी तो कभी मोबाइल.
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अस्पताल प्रशासन ने यहां सिक्योरिटी गार्ड को ड्यूटी पर लगाया, जिसके बाद दो गिरफ्तार किए गए हैं. हालांकि इनके खिलाफ होने वाली पुलिस कार्रवाई की तो सही जानकारी नहीं मिल सकी, लेकिन पुलिस दोनों को थाने जरूर ले गई. कई बार अस्पताल परिसर से कई वाहन चोरी की घटना भी सामने आ चुकी हैं.