दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जग प्रवेश अस्पताल में चोरों के आतंक से तीमारदार परेशान, दो हिरासत में - जग प्रवेश अस्पताल चोर

जग प्रवेश अस्पताल में मरीज के साथ आने वाले तीमारदार अस्पताल में चोरी घटनाओं से परेशान हैं. मिल रही शिकायतों के बाद मुस्तैद हुए गार्ड ने अस्पताल परिसर से दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

patient attendants distraught by thieves
जग प्रवेश अस्पताल में चोरों के आतंक से तीमारदार परेशान

By

Published : Apr 1, 2021, 8:57 AM IST

नई दिल्ली:शास्त्री पार्क स्थित दिल्ली सरकार का जग प्रवेश अस्पताल में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. इलाज करवाने आने वाले मरीज के तीमारदारों को भी यहां चोरी की घटनाओं से दो-चार होना पड़ता है. यहां कभी चप्पल चोरी हो रही थी तो कभी मोबाइल.

जग प्रवेश अस्पताल में चोरों के आतंक से तीमारदार परेशान.

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अस्पताल प्रशासन ने यहां सिक्योरिटी गार्ड को ड्यूटी पर लगाया, जिसके बाद दो गिरफ्तार किए गए हैं. हालांकि इनके खिलाफ होने वाली पुलिस कार्रवाई की तो सही जानकारी नहीं मिल सकी, लेकिन पुलिस दोनों को थाने जरूर ले गई. कई बार अस्पताल परिसर से कई वाहन चोरी की घटना भी सामने आ चुकी हैं.

पढ़ें-दिल्ली: 24 घंटे में आए 1800 से ज्यादा कोरोना केस, ढाई महीने में सबसे ज्यादा मौत

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक कई बार तो यह शातिर चोर मरीज और उसके साथ आने वालों का बैग भी लेकर फुर्र हो जाते थे, जिसकी वजह से लोग खासी परेशानी का सामना कर रहे थे. हैरत की बात तो यह थी कि कई बार घटनाएं होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details