दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली दर्शन के साथ जागरूकता के संदेश देती है पेंटिंग वाली दीवार - bjp

दिल्ली सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा की एक दीवार को इस अंदाज में पेंट कराया है कि दीवार की चित्रकारी दिल्ली दर्शन के साथ-साथ जागरुकता भरे संदेश भी दे रही है.

दिल्ली दर्शन के साथ जागरूकता के संदेश देती है पेंटिंग वाली दीवार

By

Published : Mar 16, 2019, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: यमुनापार के दुर्गंध वाले एक नाले की दीवार को दिल्ली सरकार ने कुछ इस अंदाज में पेंट करा दिया है कि यह दीवार अपने पास से गुजरने वालों को दिल्ली दर्शन कराने के साथ ही जागरूकता भरे संदेश भी दे रही है. अब इस दीवार की महत्ता को देखते हुए दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी ऐसी दीवार पेंट कराने की मांग उठने लगी है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में आने वाले नाले की एक किलोमीटर लंबी दीवार आजकल लोगों को अपनी ओर खासा आकर्षित कर रही है.

दरअसल स्थानीय एमएलए और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के सहयोग से पेंट कराई गई यह दीवार लोगों को दिल्ली दर्शन कराने के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रही है.

दिल्ली दर्शन के साथ जागरूकता के संदेश देती है पेंटिंग वाली दीवार

दर्शाई गई हैं दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर
कभी कूड़े का ढेर और टॉयलेट के रूप में इस्तेमाल होने वाली इस दीवार पर दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर, जैसे लाल किला, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, कुतुब मीनार, लोटस टैंपल, दिल्ली मेट्रो को बड़े ही करीने से पेंट किया गया है.

इसके साथ-साथ इस दीवार पर स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाले संदेश भी बड़ी ही कलाकारी के साथ अंकित किये गए हैं.

मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे नाला नंबर एक से सटी एक दीवार को भी खूबसूरती से पेंट किया गया है. बेहिसाब एडवर्टाइज, और खुले शौच के चलते यह दीवार जगह जगह से टूटने भी लगी थी.

गोपाल राय ने करीब एक किलो मीटर लंबी इस दीवार को पेंट कराया है. जल्द ऐसी ही चित्रकारी गोकलपुरी चौक तक नजर आएगी.

इस दीवार पर चित्रकारी कुछ इस अंदाज में कराई गई है कि उधर से गुजरने वालों को दिल्ली के दर्शन हो जाएं. वजीराबाद रोड पर गोकलपुरी चौक से सीलमपुर की ओर बढ़ने पर दिखाई देने वाली यह दीवार असल मे अपनी खूबसूरत चित्रकारी से गंदे नाले को छिपाए हुए है.

जुटे थे कनॉट प्लेस की दीवारों को सजाने वाले पेंटर
इस दीवार पर दिल्ली दर्शन वाली पेंटिंग के लिए कनॉट प्लेस की दीवारों पर शानदार कलाकारी करने वाले पेंटर्स को चुना गया था. उन्होंने सरकार पर अपना प्रभाव छोड़ने के लिए करीब 50 मीटर की दीवार मुफ्त में पेंट की काम से प्रभावित होकर सरकार ने बाकी की दीवार को भी इसी खुबसूरती से सजा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details