नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा इलाके में ब्रहमपुरी रोड पर स्थित गांधी हरिजन स्कूल में, एक शाम पुलवामा के शहीदों के नाम से कव्वाली और मुशायरे का आयोजन किया गया. दिल्ली सरकार के कला एवं भाषा विभाग और उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के नामचीन कव्वाल तस्लीम आरिफ के अलावा कई और शायरों ने शिरकत की.
पुलवामा के शहीदों को कव्वाली के जरिए श्रद्धांजलि, 'एक शाम शहीदों के नाम'
पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करने के लिए कला एवं भाषा विभाग की ओर कव्वाली का आयोजन किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
तस्लीम आरिफ की आवाज का जादू
कार्यक्रम का समय शाम सात बजे से नौ बजे के बीच रखा गया था. शुरुआती दौर में एक दो कव्वाली के बाद कव्वाल तस्लीम आरिफ ने अपने सधे हुए अंदाज में पुलवामा शहीदों को नमन किया. पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए जनसमूह की तारीफ बटोरी.
राजनीतिक हस्तियों ने की शिरकत
कार्यक्रम में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में आप के सांसद संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ती मंत्री इमरान हुसैन और उत्तर पूर्वी सीट से आप प्रत्याशी दिलीप पांडेय शरीक हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीलमपुर एमएलए एवं दिल्ली हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इशराक खान ने की. कार्यकम में हाजी यूनुस, क्षेत्रीय पार्षद अब्दुल रहमान, रेशमा नदीम, समाजसेवी इमरान हसन और मसूद अली खान भी शामिल हुए.