नई दिल्ली: देशभर के एम्स (AIIMS) में अपनाई जा रही नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया पर लिंग भेद करने का आरोप लगाया जा रहा है. इसे पूरी तरह से असंवैधानिक बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप किये जाने की मांग उठने लगी है. गौरतलब है कि एम्स में होने नर्सिंग स्टॉफ और अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया के 80 महिला और 20 पुरुष का अनुपात अपनाया जा रहा है.
'नर्सिंग स्टाफ भर्ती में लिंग भेद असंवैधानिक'
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्थित जग प्रवेश हॉस्पिटल की नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन (NOA) के अध्यक्ष टीकम सिंह यादव ने बताया कि वो हैशटैग चलाकर एम्स की ओर से नर्सिंग ऑफिसर और स्टॉफ की भर्ती के लिए बनाई गई लिंग भेद की पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि 80:20 लिंग भेद की पॉलिसी पूरी तरह असंवैधानिक है. उनका कहना है कि जब इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) के मुताबिक जब महिला पुरुष एक साथ ट्रेनिंग ले सकते हैं, तो फिर भला उनके नौकरी करने पर लिंग के आधार पर ये भेदभाव आखिर किसलिए.
'स्वास्थ्य मंत्री से हस्तक्षेप की मांग'
एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप किए जाने का अनुरोध करते हुए इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी परीक्षा दे वो एम्स में नौकरी करें. इस भर्ती प्रक्रिया से पुरुष बेरोजगारी बढ़ जाएगी.