नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय एक ऑटो लिफ्टर (auto lifter arrested) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से अलग-अलग इलाके से चोरी की गई 3 दुपहिया वाहन बरामद किया है.
पूर्वी जिले की डिसीपी प्रियंका ने कहा कि शुक्रवार की शाम लक्ष्मी नगर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अमित और राजकुमार लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास के विकास मार्ग पर 'ऑपरेशन सुदर्शन' के तहत गश्त कर रहे थे. पिकेट पर चेकिंग के दौरान उन्होंने संदिग्ध स्कूटी सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया. स्कूटी चलाने वाला व्यक्ति रुकने के बजाय तेजी से भागने लगा. पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर संदिग्ध को दबोच लिया. उसकी स्कूटी की डिटेल चेक करने पर पता चला कि यह दिल्ली के लक्ष्मी नगर के इलाके के चोरी की है. आरोपी की पहचान अनमोल राणा निवासी किशन कुंज एक्सटेंशन 2, लक्ष्मी नगर, दिल्ली के निवासी के तौर पर हुई है.