नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. चुनावों को ध्यान में रखते हुए इलेक्शन ड्यूटी करने वाले स्टॉफ को इलेक्शन से जुड़ी खासकर ईवीएम और वीवीपैट के बारे में बारीकी से ट्रेनिंग दी जा रही है. जिला प्रशासन की तरफ से अंबेडकर कॉलेज में ट्रेनिंग का सिलसिला शुरू हो गई है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की निगरानी खुद आरओ कर रही हैं.
अंबेडकर कॉलेज में इलेक्शन ट्रेनिंग शुरू चुनाव आयोग की गाइडलाइन
दिल्ली में विधानसभा चुनाव आगामी 8 फरवरी को होने हैं. जिसे देखते हुए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक इलेक्शन स्टाफ को ट्रेनिंग दिए जाने के लिए उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन की ओर से एक ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. रिटर्निंग ऑफिसर नार्थ ईस्ट की देखरेख में शुरू हुआ. ये ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू में 3 दिन और फिर आगे चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक आगे बढ़ता रहेगा.
1 हजार लोगों को दी गई ट्रेनिंग
ट्रेनिंग से जुड़े उत्तर पूर्वी जिले के नोडल अधिकारी राजेश धवल ने बताया कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक हर स्टाफ को कम से कम नौ घंटे की ट्रेनिंग दिए जाने का प्रावधान है. ट्रेनिंग के पहले दिन ही करीब 1 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी गई है. स्टाफ को सबसे पहले चुनाव के दौरान उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में समझाया गया है.
सिखाई जा रही हैं EVM और VVPAT की बारीकियां
इलेक्शन स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए शुरू हुए इस प्रोग्राम में ट्रेनर EVM और VVPAT की सभी बारीकियों के बारे में विस्तार से समझा रहे हैं. इतना ही नहीं ट्रेनर प्रेक्टिकल करके भी दिखा रहे हैं, ताकि ड्यूटी के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए.
प्रोग्राम में बेहतरीन ट्रेनर दे रहे हैं ट्रेनिंग
नोडल ऑफिसर के मुताबिक सभी को अच्छे से समझाया जा सके इसके लिए इलेक्शन स्टाफ को 25-30 के बैच में बांटा गया है. ताकि सभी को टैनिंग के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने पाए. ट्रेनिंग के दौरान ब्रीफ करने के साथ ही प्रेक्टिकली भी समझाया गया है.