दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हिंसा प्रभावित इलाकों के छात्रों को राहत, स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य नहीं - हिंसा

शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिया है कि छात्रों को स्कूली ड्रेस की अनिवार्यता न रखी जाए बल्कि उन्हें घर के कपड़ों में परीक्षा देने की अनुमति दी जाए. साथ ही मुफ्त किताबें, स्कूल ड्रेस और पाठ्य सामग्री आदि मुहैया कराने का फैसला लिया है.

It is not mandatory to go to school uniform
स्कूल यूनिफॉर्म में जाना अनिवार्य नहीं

By

Published : Mar 4, 2020, 11:10 AM IST

नई दिल्ली: बीते दिनों नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा का शिकार हुए परिवारों के बच्चों को शिक्षा निदेशालय ने मुफ्त किताबें, स्कूल ड्रेस और पाठ्य सामग्री मुहैया कराने का फैसला लिया है. इसको लेकर सभी स्कूलों को निर्देश दे दिया गया है कि बच्चों की सूची तैयार करें जिनके घर आगजनी का शिकार हुए हैं.

शिक्षा निदेशालय का निर्देश स्कूल यूनिफॉर्म में जाना अनिवार्य नहीं

जिनके पास पढ़ने के लिए किताबें नहीं है और स्कूल में पहनकर आने के लिए ड्रेस भी नहीं बची है और इन्हें जल्द से जल्द सरकारी खर्चे पर पाठ्य सामग्री ड्रेस सहित मुहैया कराई जाए.

बता दें कि बीते दिनों नार्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा में कई घर आगजनी का शिकार हो गए थे तो कहीं भारी लूटपाट मचाई गई थी. इसके अलावा कई लोग ऐसे थे जो बेघर हो यहां वहां शरण ढूंढते फिर रहे थे.

इनमें कई परिवार ऐसे हैं जिनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए जाते थे. वहीं इस हादसे का शिकार होने के बाद ना तो उनके पास बच्चों को स्कूल भेजने की हिम्मत बची है और ना ही घर में बच्चे की स्कूल ड्रेस, कॉपी किताब और बैग.

इन सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि ऐसे बच्चे जो हिंसा का शिकार हो गए हैं या जिनके पास ड्रेस, किताबें या बैग नहीं हैं उनकी एक सूची तैयार की जाए और उन्हें यह सभी पाठ्य सामग्री स्कूल से ही मुहैया कराई जाए.

वहीं शिक्षा निदेशालय द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि छात्रों को स्कूली ड्रेस की अनिवार्यता न रखी जाए बल्कि उन्हें घर के कपड़ों में परीक्षा देने की अनुमति दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details